अभिनेत्री अनंगशा विश्वास, दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड विजेता
– फोटो : Fb
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मिर्जापुर वेबसीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चर्चा में आई अभिनेत्री अनंगशा विश्वास ने दादासाहेबा फाल्के आइकन अवार्ड 2020 जीत लिया। विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी अदाकारी के लिए दर्शकों से प्रशंसा पाने वाली अनंगशा यह प्रतिष्ठित सम्मान मंगलवार को मुंबई में ज्यूरी च्वॉइस श्रेणी में हासिल किया।
अनंगशा ने अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर और मिर्जापुर-2 वेब सीरीज में नर्तकी जरीना बेगम का किरदार निभाने के अलावा हॉटस्टार की वेबसीरीज हॉस्टेज और हॉस्टेज-2 में भी हायमना का रोल अदा किया है। वह नसीरुद्दीन शाह के साथ मुंबई में अपने थिएटर नाटक में भी काम कर चुकी हैं।
वुमन इन वेटिंग मैन इन लाइन नाम के इस नाटक का मंचन पृथ्वी थिएटार में किया गया था। इसके अलावा वह जी5 पर कुसुम मनोहर लेले वेबसीरीज में भी शामिल रही हैं। अनंगशा इससे पहले लव सव ते चिकन खुराना, माया-2, आश्चर्यचकित आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
मिर्जापुर वेबसीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चर्चा में आई अभिनेत्री अनंगशा विश्वास ने दादासाहेबा फाल्के आइकन अवार्ड 2020 जीत लिया। विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी अदाकारी के लिए दर्शकों से प्रशंसा पाने वाली अनंगशा यह प्रतिष्ठित सम्मान मंगलवार को मुंबई में ज्यूरी च्वॉइस श्रेणी में हासिल किया।
अनंगशा ने अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर और मिर्जापुर-2 वेब सीरीज में नर्तकी जरीना बेगम का किरदार निभाने के अलावा हॉटस्टार की वेबसीरीज हॉस्टेज और हॉस्टेज-2 में भी हायमना का रोल अदा किया है। वह नसीरुद्दीन शाह के साथ मुंबई में अपने थिएटर नाटक में भी काम कर चुकी हैं।
वुमन इन वेटिंग मैन इन लाइन नाम के इस नाटक का मंचन पृथ्वी थिएटार में किया गया था। इसके अलावा वह जी5 पर कुसुम मनोहर लेले वेबसीरीज में भी शामिल रही हैं। अनंगशा इससे पहले लव सव ते चिकन खुराना, माया-2, आश्चर्यचकित आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
via Growth News https://growthnews.in/%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%ac-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%b5/