पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर

कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Provide. HURRY UP!



ख़बर सुनें



ख़बर सुनें



दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि उनसे किसानों का दुख नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया है।



धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने किसान भाइयों की परेशानी से बेहद दुखी हूं। सरकार उनके लिए शीघ्रता से कुछ करे। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पिछले हफ्ते भी ट्वीट कर सरकार से इस आंदोलन का जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया था।



धर्मेंद्र ने पिछले ट्वीट को हालांकि बिना कोई कारण बताए हटा लिया था। एक यूजर ने जब उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि आप पोस्ट डिलीट करने को क्यों बाध्य हुए। इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, मैंने उसे अभद्र प्रतिक्रिया मिलने के कारण डिलीट किया। आप मुझे जी भर कर गाली दें, इससे यदि आप खुश हैं, तो मैं भी खुश हूं।



दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि उनसे किसानों का दुख नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया है।



धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने किसान भाइयों की परेशानी से बेहद दुखी हूं। सरकार उनके लिए शीघ्रता से कुछ करे। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पिछले हफ्ते भी ट्वीट कर सरकार से इस आंदोलन का जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया था।



I’m extraordinarily in ache to see the struggling of my farmer brothers . Authorities ought to do one thing quick . pic.twitter.com/WtaxdTZRg7



— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 11, 2020



धर्मेंद्र ने पिछले ट्वीट को हालांकि बिना कोई कारण बताए हटा लिया था। एक यूजर ने जब उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि आप पोस्ट डिलीट करने को क्यों बाध्य हुए। इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, मैंने उसे अभद्र प्रतिक्रिया मिलने के कारण डिलीट किया। आप मुझे जी भर कर गाली दें, इससे यदि आप खुश हैं, तो मैं भी खुश हूं।











via Growth News https://growthnews.in/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82/